Aloevera

Aloevera
 एलोवेरा में स्वास्थ्य के लिए इतने सारे फायदे होने के कारण इसे अपने नियमित खानपान में शामिल करना काफी लाभकारी होता है। यह आपको कई गंभीर बिमारियों से बचाएगा, आपकी दिनचर्या को एक्टिव बनाएगा और लम्बे समय तक जवान बनाये रखने में मदद करेगा।एलोवेरा के कई फायदे हैं लेकिन लोगों को ये सारे पता नहीं होते। एलोवेरा जूस अच्छी हेल्थ और एलोवेरा जेल को खूबसूरती के लिए इस्तेमाल करें तो इससे कई हैरतअंगेज फायदे हो सकते हैं।एलोवेरा को किसी परिचय की जरूरत नहीं। अपने गुणों के चलते इसने ब्यूटी और हेल्थ दोनों क्षेत्रों में धूम मचा रखी है। आप स्वस्थ्य शरीर के लिए एलोवेरा जूस पी सकते हैं और खूबसूरत और बेदाग त्वचा पाने के लिए एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। ये आपके बालों पर भी चमत्कारिक असर दिखाता है।ये हरे रंग का पौधा अपनी पत्तियों में पानी इकट्ठा रखता है जिससे ये मांसल और मोटी हो जाती हैं। अगर आप एलोवेरा की पत्ती को छीलेंगे तो आपको ताजा एलोवेरा जेल मिलेगा। जेल के अलावा पत्ती से एक रस निकलता है जिसे एलो लेटेक्स कहते हैं। इस लेटेक्स में काफी पोषक तत्व होते हैं और आपके शरीर और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आपको लगता है कि ये सब काफी झंझट का काम है तो आप ऑनलाइन एलोवेरा जेल भी ले सकते हैं। आप एलोवेरा जूस भी बाजार से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अगर स्वस्थ्य रहना चाहते हैं तो इसे रोजाना अपनी डायट में शामिल करें।चाहे सन बर्न हो, बेजान त्वचा हो, कट गया हो, छिल गया हो, रूख- उलझे बाल हों  एलोवेरा आपको कई त्वचा और बालों की समस्या से निजात दिलाता है। इससे एक्ने और धब्बों से भी असरकारक रूप से छुटकारा मिलता है। एलोवेरा जेल के साथ नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं और रात में लगाकर सोएं। इसका इस्तेमाल रोजाना करें और आपको दाग-धब्बे कम दिखाई देंगे। aloe vera  के फायदों से आप सभी परिचित हैं, ऐलोवेरा से बने ढेर सारे प्रोड्क्ट्स(Products) बाजार में उपलब्ध हैं,  ऐलोवेरा जूस काफी प्रचिलित है, आप Aloe vera Juice घर पर भी बना सकते हैं। चलिये आज हम आपको बताते हैं vestige aloe vera capsules के ऐसे फायदों के बारे में जो आपकी जानकारी बढायेंगे और आवश्यकता पडने पर आप इन्हें प्रयोग में भी ला सकते हैं।
 Vestige aloe vera capsules 
स्वास्थ्य के लिए कई उपचारात्मक फायदे होने के कारण इसे चमत्कारी औषधि की तरह माना जाता है। vestige aloe vera capsules में विटामिन ए, बी1, बी2, बी3, बी6, बी12, सी, ई और फोलिक एसिड पायी जाती है।vestige aloe vera capsules में पाए जाने वाले मिनरल्स निम्न हैं – कॉपर (copper), आयरन (iron), सोडियम (sodium), कैल्शियम (calcium), जिंक (zinc) पोटैशियम (potassium), क्रोमियम (chromium), मैग्नीशियम (magnesium) और मैंगनीज (manganese). यह सभी मिनरल्स शरीर के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे प्रकृति का सबसे प्रभावशाली और बहुमुखी हर्ब मानते हैं। इस हर्ब को externally (बाहर से लगाकर) या internally (सेवन करके) इस्तेमाल किया जा सकता है। पूरी दुनिया में एलोवेरा को छोटी से छोटी बीमारी (जैसे माइनर बर्न्स) से लेकर बड़ी से बड़ी बीमारी (जैसे कैंसर) तक के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। vestige aloe vera capsules  कब्ज को जड से खत्म करता है। जिसकी वजह से कब्ज से होने वाली ढेरों समस्याओं ये बेहद फायदा पहुंचाता है।vestige aloe vera capsules से त्वचा की नमी बरकरार रहती है. और त्वचा चमकदार दिखती है. यह त्वचा के लचीलेपन को बढ़ाकर त्वचा को खूबसूरत बनाता है।vestige aloe vera capsules से त्वचा की खराबी, मुहांसे, रूखी त्वचा, झुर्रियाँ, चेहरे के दाग-धब्बे, आँखों के काले घेरे दूर होते हैं।vestige aloe vera capsules से मधुमेह में लाभ पहुँचता है।vestige aloe vera capsules खून को शुद्ध करता करता है और हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है. यह शरीर में ब्लड सेल्स की संख्या बढ़ाता है, तथा पीलिया में भी फायदा पहुँचाता है।यह दिल से सम्बन्धित समस्याओं, जोड़ों के दर्द, मधुमेह, यूरिन की समस्या, शरीर में जमा विषैले पदार्थ आदि को खत्म करने में मददगार है।वजन घटाने में भी ऐलोवेरा जूस बेहद कारगर है. vestige aloe vera capsules से कब्ज दूर होती है तथा वजन भी घटता है।vestige aloe vera capsules से दांत हमेशा जर्म फ्री रहते हैं। यह सांसों की दुर्गंध को भी दूर करता है। vestige aloe vera capsules मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं। ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए लाभदायक है- vestige aloe vera capsules ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करता है। इसीलिए यह ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए बहुत लाभदायक होता है। दिल से संबंधी बीमारियों को भी यह दूर कर देता है।vestige aloe vera capsulesmके नियमित सेवन से दिन भर ताजगी और स्फूर्ति महसूस होती है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments: